30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 दिन से बंद है हिरोडीह उप डाक घर

प्रतिनिधि, जयनगरहिरोडीह स्थित उप डाक घर 20 दिन से बंद है. यहां डाकपाल व डाकिया का पद रिक्त होने के कारण स्वत: बंद हो गया है. इस कारण पेंशन, मजदूरी आदि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. वहीं पत्राचार पूरी तरह से बंद हो गया है. इससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. […]

प्रतिनिधि, जयनगरहिरोडीह स्थित उप डाक घर 20 दिन से बंद है. यहां डाकपाल व डाकिया का पद रिक्त होने के कारण स्वत: बंद हो गया है. इस कारण पेंशन, मजदूरी आदि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. वहीं पत्राचार पूरी तरह से बंद हो गया है. इससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. बंद होने के पीछे क्या है मामलायहां कार्यरत स्थानीय डाक पाल बबुन महतो वर्ष 2012 में सेवानिवृत्त हुए. इनके सेवानिवृत्त होने के बाद दो वर्ष तक अतिरिक्त प्रभार में डाकपाल अरुण कुमार ने यहां सेवा दी. बाद में नियुक्ति प्रक्रिया के तहत क्षेत्र के किसी बाहर के व्यक्ति का चयन डाक पाल के रूप में हुआ. उक्त व्यक्ति ने पहले तो काफी दिन तक यहां कार्य भार नहीं संभाला. बाद में जब वह कार्य भार संभालने पहुंचा, तो स्थानीय लोगों के विरोध के कारण वापस लौटना पड़ा. इसके बाद तिलैया डाक घर के दैनिक भोगी डाकपाल ने डाक के आदान-प्रदान का काम संभाला था, मगर पिछले 12 माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण 20 दिन पूर्व उन्होंने काम छोड़ दिया और डाक घर स्वत: बंद हो गया. हिरोडीह के मुखिया सुरेंद्र प्र यादव, कटहाडीह की मुखिया शबाना खातून, ककरचोली की मुखिया अंजू देवी, तमाय के मुखिया मो सत्तार, चेहाल की मुखिया अंजू देवी, कंद्रपडीह की मुखिया फुलमंती देवी, हिरोडीह के पंसस अर्जुन चौधरी आदि ने डाक पाल की बहाली कर डाक घर को चालू करने की मांग की है.कई पंचायत के दर्जनों गांव प्रभावितउप डाक घर के बंद होने से हिरोडीह, कटहाडीह, ककरचोली, कंद्रपडीह, चेहाल व तमाय पंचायत के दर्जनों गांव प्रभावित हैं. इसमें हिरोडीह, रेभनाडीह, तेतरियाडीह, महेश मराय, गंभरबाद, खेडोबर, डुमरडीहा, सिंगारडीह, बिगहा, चुटियारो, घंघरी, धरयेडीह आदि गांव शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें