9कोडपी4तिलैया के एक पेट्रोल पंप पर छाया सन्नाटा.झुमरीतिलैया. झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर गुरुवार को जिले भर के पेट्रोल पंप बंद रहे. जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने हड़ताल की घोषणा के तहत पूरा दिन पेट्रोल पंपों को बंद रखा. बंद के कारण जिले में चलने वाले वाहन मालिकों को काफी परेशानी हुई. पेट्रोल पंपों पर दिन भर सन्नाटा छाया रहा. दोपहिया वाहन सवार से लेकर बड़े वाहन के चालक भी पेट्रोल पंप बंद रहने से पेट्रोल, डीजल नहीं ले सके और वापस लौट गये. एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मुरारी सोमानी ने बताया कि उन लोगों की चार सूत्री मांगें हैं, जिसे सरकार नहीं मान रही है. मांगों में पेट्रोल डीजल पर टैक्स वृद्धि वापस लिया जाये, सरकारी क्रय का भुगतान साप्ताहिक हो व पेट्रोल पंपों को सुरक्षा प्रदान करना शामिल है. उन्होंने यह भी कहा कि वैट वृद्धि होने से साधारण जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ा है. हड़ताल में सचिव दीपक छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुभाष वर्णवाल, बुंदेल प्र यादव, प्रकाश सिंह, ओम प्रकाश सिंह, दीपक अग्रवाल, गौतम सामंता, अनिता तर्वे आदि शामिल रहे.
BREAKING NEWS
बंद रहे जिले के सभी पेट्रोल पंप
9कोडपी4तिलैया के एक पेट्रोल पंप पर छाया सन्नाटा.झुमरीतिलैया. झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर गुरुवार को जिले भर के पेट्रोल पंप बंद रहे. जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने हड़ताल की घोषणा के तहत पूरा दिन पेट्रोल पंपों को बंद रखा. बंद के कारण जिले में चलने वाले वाहन मालिकों को काफी परेशानी हुई. पेट्रोल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement