17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह क्विंटल अल्युमिनियम जब्त, दो हिरासत में

झुमरीतिलैया : तिलैया थाना पुलिस ने रविवार को टेंपो पर लाद कर ले जाये जा रहे छह क्विंटल अल्युमिनियम को जब्त किया. इस मामले में पुलिस ने सत्येंद्र गुप्ता (पिता प्रभात साव, निवासी चंदवारा) व टेंपो चालक दिनेश पंडित (पिता झमन पंडित) को हिरासत में लिया है. टेंपो (जेएच-12ई-1040) पर अल्युमिनियम को गला कर बोरे […]

झुमरीतिलैया : तिलैया थाना पुलिस ने रविवार को टेंपो पर लाद कर ले जाये जा रहे छह क्विंटल अल्युमिनियम को जब्त किया. इस मामले में पुलिस ने सत्येंद्र गुप्ता (पिता प्रभात साव, निवासी चंदवारा) व टेंपो चालक दिनेश पंडित (पिता झमन पंडित) को हिरासत में लिया है.

टेंपो (जेएच-12ई-1040) पर अल्युमिनियम को गला कर बोरे में बंद कर ले जाया जा रहा था. सूचना मिलने पर पैंथर जवानों ने टेंपो को रुकवाया और उसे जब्त कर थाने ले आये. यहां पूछताछ के दौरान सत्येंद्र गुप्ता ने खुद को महुगाय में संचालित फैक्टरी का मालिक बताया. उसका कहना था कि वह वर्ष 1993 से फैक्टरी संचालित कर रहे हैं और यह रजिस्टर्ड भी है. अल्युमिनियम यहीं से लोड कर हजारीबाग भेजने के लिए माइका गली स्थित गणपति ट्रांसपोर्ट ले जा रहे थे. उन्होंने जब्त माल को सही बताते हुए कागजात पेश करने का भी दावा किया. देर शाम को कागजात पेश किया गया है. इधर, पुलिस इसकी सत्यता की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें