झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के गोरी शंकर मुहल्ला निवासी ढेबुआडीह स्कूल में कार्यरत शिक्षक प्रभात सिन्हा के घर गुरुवार की दोपहर दो युवक प्रोडक्ट बेचने के नाम पर पहुंचे. इस दौरान युवकों ने उनकी पत्नी अंजू सिन्हा को नशा सुंघा कर बेहोश कर दिया और उनके गहने लूट लिये. लूटे गये गहने की कीमत 70 हजार रुपये बतायी जाती है. गुरुवार को प्रभात सिन्हा दिन के 10 बजे स्कूल के लिए निकल गये. उनकी एक बच्ची भी स्कूल चली गयी. घर पर उनका पांच वर्षीय पुत्र व पत्नी अंजू सिन्हा थी. इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवक आये और खुद को उजाला कंपनी का प्रोडक्ट बेचनेवाला बताया. युवकों ने कहा कि इस प्रोडक्ट से जेवर साफ किया जाता है. इसी दौरान युवकों ने अंजू सिन्हा को नशा सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गयी. बेहोशी की हालत में उनके शरीर से सोने की चेन, कान की बाली व अंगूठी व पायल निकाल कर दोनों युवक फरार हो गये. इस संबंध में तिलैया थाना में सनहा दर्ज किया गया है.
नशा सूंघा कर महिला से लूट लिए जेवर
झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के गोरी शंकर मुहल्ला निवासी ढेबुआडीह स्कूल में कार्यरत शिक्षक प्रभात सिन्हा के घर गुरुवार की दोपहर दो युवक प्रोडक्ट बेचने के नाम पर पहुंचे. इस दौरान युवकों ने उनकी पत्नी अंजू सिन्हा को नशा सुंघा कर बेहोश कर दिया और उनके गहने लूट लिये. लूटे गये गहने की कीमत 70 हजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement