फोटो – 1 कोडपी 15खराब पड़ा ट्रांसफारमर प्रतिनिधि, कोडरमा. शहर के असनाबाद में 22 दिन से ट्रांसफारमर खराब है. इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मॉडर्न पब्लिक स्कूल के पास लगा ट्रांसफारमर के पिछले दिन खराब होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसे ठीक करने को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ ही मंत्री तक फरियाद लगायी. पर आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. स्थिति यह है कि इस घनी आबादी वाले क्षेत्र में एक फेज में किसी तरह बिजली दी तो जा रही है, पर लो वोल्टेज होने के कारण कोई काम नहीं हो पा रहा है. यहां तक कि पानी का संकट भी गहरा गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रांसफारमर को बदलने को लेकर सभी ने मिल कर पैसा भी जमा किया, पर विभाग ट्रांसफारमर उपलब्ध कराने के मामले में लापरवाही बरत रहा है. इसका खमियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. सड़क किनारे मिट्टी जमा होने से परेशानी शहर का सीएच स्कूल रोड, जो पूर्णिमा टॉकिज के पास रांची-पटना रोड को निकलता है, उसकी स्थिति इन दिनों काफी खराब है. इस सड़क पर पानी का पाइप निकालने के लिए गड्ढे तो किये गये, पर पाइप लगाने के बाद मिट्टी को सड़क के किनारे यूं ही छोड़ दिया गया है. ऐसे में पहले से ही कम चौड़ी सड़क और भी संकरी हो गयी है. इस संबंध में वार्ड नं 10 की पार्षद पिंकी जैन ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख कर समस्या के समाधान की मांग की है.
22 दिन से ट्रांसफारमर खराब, लोग परेशान
फोटो – 1 कोडपी 15खराब पड़ा ट्रांसफारमर प्रतिनिधि, कोडरमा. शहर के असनाबाद में 22 दिन से ट्रांसफारमर खराब है. इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मॉडर्न पब्लिक स्कूल के पास लगा ट्रांसफारमर के पिछले दिन खराब होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसे ठीक करने को लेकर विद्युत विभाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement