कोडरमा. डिजिटल इंडिया वीक एक से सात जुलाई 2015 तक मनाये जाने को लेकर उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री रघुवर दास एक जुलाई को इसका ऑन लाइन उदघाटन करेंगे. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड स्तर पर सभी बीइओ एक से सात जुलाई तक जिले में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का समन्वय स्थापित करेंगे. उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया लांच होने से सभी नागरिक, विद्यार्थी व पदाधिकारी जरूरी व महत्वपूर्ण दस्तावेज इसमें रख सकेंगे. इसके निबंधित कराने से पांच एमबी का वेब स्पेस मिलेगा, जिसे आप डेवलप कर अपनी जानकारी रख सकते हैं और कहीं भी निकाल सकते हंै. वर्ग 6 से 8, 9 – 12 तथा उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र प्रखंडों से लेकर जिला स्तर पर होने वाली आइटी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. यह कार्यक्रम स्कूल, प्रखंड व जिला स्तर तक होगा. उपायुक्त ने बताया कि इसके माध्यम से डिजिटल इडिया लिट्रेसी तथा डिजिटल लॉकर का निबंधित कराकर लाभ उठाया जा सकेगा. डिजिटल इंडिया वीक के तहत कोडरमा में 10,000 लोगों का निबंधित कराने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में उपायुक्त के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीआरओ, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, ई डिस्ट्रिक मैनेजर तथा स्कूल कॉलेज के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
डिजिटल इंडिया वीक एक से सात जुलाई तक
कोडरमा. डिजिटल इंडिया वीक एक से सात जुलाई 2015 तक मनाये जाने को लेकर उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री रघुवर दास एक जुलाई को इसका ऑन लाइन उदघाटन करेंगे. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड स्तर पर सभी बीइओ एक से सात जुलाई तक जिले में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement