डोमचांच : भाकपा माले की बैठक सामुदायिक भवन, बेहराडीह में बद्री मोदी की अध्यक्षता में हुई. संचालन राजेंद्र मेहता ने किया. बैठक में विभिन्न जन सवालों पर चर्चा करते हुए 22 अक्तूबर को डोमचांच प्रखंड घेराव करने का निर्णय लिया गया.
मजदूरों व किसानों से उक्त घेराव कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया गया. बूथ संख्या 205 में सचिव पद के लिए अभिमन्यु पासवान का चयन किया गया.
मौके पर छत्रधारी, भरत यादव, राजेंद्र मेहता, जगदीश मेहता, सहदेव पंडित, मुखलाल मेहता, बद्री दास, अशोक दास, कविलाश देवी, किरण देवी आदि मौजूद थे.