12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहादत दिवस पर याद किये गये संतोष

25कोडपी1,2शहीद संतोष के स्मारक पर श्रद्धांजलि देते बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार. श्रद्धांजलि देते शहीद के पिता.25कोडपी3कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार.शहादत दिवस पर पैतृक गांव भखरा में श्रद्धांजलि सभा हुईप्रतिनिधि, सतगावां दो साल पूर्व उत्तराखंड के केदारनाथ में आयी त्रासदी के दौरान बचाव कार्य के दौरान शहीद हुए एनडीआरएफ के जवान […]

25कोडपी1,2शहीद संतोष के स्मारक पर श्रद्धांजलि देते बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार. श्रद्धांजलि देते शहीद के पिता.25कोडपी3कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार.शहादत दिवस पर पैतृक गांव भखरा में श्रद्धांजलि सभा हुईप्रतिनिधि, सतगावां दो साल पूर्व उत्तराखंड के केदारनाथ में आयी त्रासदी के दौरान बचाव कार्य के दौरान शहीद हुए एनडीआरएफ के जवान संतोष कुमार पासवान को दूसरे शहादत दिवस पर लोगों ने याद किया. गुरुवार को उनके पैतृक गांव भखरा स्थित शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि सभा की गयी. इसके पूर्व लोगों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए संतोष को श्रद्धांजलि दी. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, मनरेगा बीपीओ रविशंकर, चिकित्सक डॉ आशीष कुमार, शहीद के पिता देवनंदन पासवान आदि ने शहीद के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता पंसस सरयू पासवान ने की व संचालन मनोज भगत ने किया. इस दौरान शहीद के परिजनों ने शहीद स्मारक के विकास की मांग की. प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का नाम शहीद संतोष के नाम पर करने की भी मांग की. श्रद्धांजलि सभा में शहीद की माता के अलावा भाई शंकर पासवान, सांसद प्रतिनिधि बालमुकुंद सिंह, समलडीह की मुखिया रीना देवी, बासोडीह की मुखिया अनिता देवी, भाजपा नेता बालगोविंद प्र यादव, मथुरा प्र यादव, राजेश यादव, अरुण कुमार पासवान, धनंजय यादव, मनु चौधरी आदि शामिल हुए. उल्लेखनीय है कि केदारनाथ में बचाव कार्य के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश में संतोष शहीद हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें