कोडरमा. जेजे कालेज के संचालित इग्नू के स्टडी सेंटर में बीएड प्रशिक्षुओं के कार्यशाला के तीसरे दिन प्रार्थना व राष्ट्रीय उदघोष के साथ छात्र- छात्रा व अध्यापकों ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. प्रथम सत्र में डा. वीणा कुमारी व डॉ शमसाद आलम ने सूक्ष्म पाठ योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा कि जो छात्र पठन पाठन को नहीं समझ पाते हैं उसे सूक्ष्म पाठ योजना के तहत अच्छी तरह से समझाया जा सकता है. कार्यशाला के दौरान डॉ शमशाद आलम व दीपक कुमार के निर्देशानुसार छात्र छात्राओं व अध्यापकों को चार वर्गों में बांट कर पाठ चर्चा व अनुदेश तथा पाठयक्रम पर आधारित प्रयोगाभिमुख कार्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.