Advertisement
कोडरमा की जेवर दुकान में लूट
कोडरमा बाजार : कोडरमा थाना से कुछ ही मीटर दूर कोडरमा बाजार में गुरुवार को अपराधियों ने दिन दहाड़े जेवर दुकान लक्ष्मी ज्वेलर्स में डाका डाला. दुकानदार से मारपीट की. पुरनानगर निवासी दुकानदार सुभाष कुमार स्वर्णकार को देसी कट्टा के बट से मार कर घायल कर दिया. घटना डेढ़ बजे दिन की है. तीन बाइक […]
कोडरमा बाजार : कोडरमा थाना से कुछ ही मीटर दूर कोडरमा बाजार में गुरुवार को अपराधियों ने दिन दहाड़े जेवर दुकान लक्ष्मी ज्वेलर्स में डाका डाला. दुकानदार से मारपीट की. पुरनानगर निवासी दुकानदार सुभाष कुमार स्वर्णकार को देसी कट्टा के बट से मार कर घायल कर दिया. घटना डेढ़ बजे दिन की है.
तीन बाइक से छह लोग ग्राहक बन कर दुकान पहुंचे. दुकानदार सुभाष से पायल दिखाने को कहा. अन्य जेवर भी दिखाने को कहा. इसी दौरान एक अपराधी ने दुकान का शटर गिरा कर दुकानदार को हथियार के बल पर कब्जे में लिया और शो-केस तोड़ कर 50-60 हजार रुपये का सोने- चांदी का जेवर लूट लिया. 25 हजार रुपये भी लूट लिया. अपराधियों ने फायरिंग भी की. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी सहाना रोड, डुमरियाटांड़ होते हुए भाग गये.
एक को पकड़ा, तीन अन्य की पहचान : पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने गझंडी जंगल से फतेहपुर गया निवासी एक अपराधी शिबू शर्मा को देसी कट्टा व कारबाइन, दो जिंदा कारतुस और लूटे गये कुछ जेवर व 400 रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया. देर शाम कोडरमा थाना में पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने कहा कि मामले में तीन अन्य अपराधी डिलवा गया के गुड्डू शर्मा, तिलैया के प्रदीप सिंह व शक्ति सिंह की पहचान हो गयी है. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement