डोमचांच. झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को फुलवरिया में चल रहे यज्ञ में शामिल हुए. उन्होंने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर प्रसाद ग्रहण किया. परिक्रमा के दौरान श्री मरांडी ने क्षेत्र के अमन चैन व सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान पुरनाडीह चौक पर उनका स्वागत किया गया. श्री मरांडी ने कहा कि आम समस्याओं के लिए सरकार जिम्मेवार है.
बिजली समस्या पर उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में विभाग के जीएम से बात करेंगे. मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य देवेंद्र कुमार मेहता, संजय सिंह धारावी, भीम साव, सुरेंद्र मेहता, कृष्ण मुरारी मेहता, बैजनाथ मेहता, अंगलाल राम, धीरन सिंह, जयप्रकाश मेहता, कपिल सिन्हा, शिवनंदन मेहता, सुरेश यादव आदि मौजूद थे.