सैनिक स्कूल तिलैया का गोल्डन जुबली : समापन समारोह में बोले सीएम
कोडरमा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सैनिक स्कूल तिलैया राष्ट्र की आन, बान व शान है. यहां के कैडेटों के अनुशासन व लगन ने मुझे काफी प्रभावित किया है. राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के स्कूलों की स्थापना होनी चाहिए.
इसके लिए मैं रक्षा मंत्रालय से बात करूंगा. श्री सोरेन सोमवार को तिलैया डैम स्थित सैनिक स्कूल में गोल्डन जुबली के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
सीख लें राज्य के अधिकारी : मुख्यमंत्री ने सैनिक स्कूल को सभी आधारभूत सुविधाओं के साथ ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने यहां के अनुशासन की तारीफ की. जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि आप यहां से सीख ले सकते हैं. शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि शिक्षा के व्यापक प्रचार–प्रसार में सैनिक स्कूल अग्रणी है. इससे पहले स्कूल के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने स्वागत भाषण दिया.
65 से अधिक उम्र को मुफ्त अनाज सीएम हेमंत सोरेन ने शाम को झामुमो की सभा को भी संबोधित किया. कहा कि राज्य सरकार 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त अनाज देगी.