मरकच्चो : बरियारडीह मरकच्चो मुख्य मार्ग पर नावाडीह के पास स्थित सिद्धि विनायक पेट्रोल पंप के समीप हुए सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वह हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र स्थित भुताही गांव का रहने वाला है. 28 वर्षीय संजय पांडेय का विवाह दो माह पूर्व ही देवीपुर खेशमी निवासी महेश पांडेय की पुत्री के साथ हुई थी. संजय मंगलवार को ससुराल आया था. मंगलवार को अपने ससुर के साथ नावाडीह में लगनेवाले साप्ताहिक हाट में गया था.
इस क्रम में उनके ससुर सब्जी खरीदने के लिए बाजार के अंदर चले गये जबकि संजय शौच के लिए सड़क पार करने लगा. तभी, मरकच्चो से बरियारडीह की ओर जा रहे हाइवा ट्रक नंबर जेएच-12डी-0306 ने उसे कुचल दिया. घटनास्थल पर ही संजय पांडेय की मौत हो गयी. वही हाइवा चालक डोगोडीह के पास गाड़ी को खड़ा कर भागने में सफल रहा. समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी.