मरकच्चो. प्रखंड के सभी गांवों में उपायुक्त के निर्देशानुसार ग्राम कृषक समिति के गठन को लेकर प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में किसान मित्रों व जन सेवकों की बैठक हुई. बैठक में जानकारी दी गयी कि प्रत्येक गांव में ग्राम कृषक समिति का गठन करना है.
इसमें गांव के कम से कम सात व अधिक से अधिक दस किसान कमेटी के सदस्य होंगे. वहीं प्रवीण कुमार ने उपस्थित किसानों को खरीफ फसल की बुआई के पूर्व अपने खेतों की मिट्टी की जांच कराकर मिट्टी स्वास्थ कार्ड बनाने की अपील की. मौके पर अभिजीत कुमार, सनोज कुमार, संतोष कुमार, पंकज सिंह, कपिलदेव प्रसाद, भुनेश्वर राणा, गोवर्धन यादव, सेवा राम आदि मौजूद थे.