कोडरमा बाजार : चाराडीह स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में चोरी हो गयी. चोर तीन मॉनीटर, एक हार्ड डिस्क, सीसीटीवी का मॉनीटर डीवीआर, गार्ड की बंदूक व 10 कारतूस ले गये. बैंक के प्रभारी शाखा प्रबंधक नरेंद्र कुमार राम ने बताया कि दो दिन बैंक में छुट्टी थी. मंगलवार की सुबह सफाईकर्मी सुरेश दास ने बैंक खोला, तो चोरी की जानकारी मिली.
चोर पीछे से गेट व खिड़की तोड़ कर बैंक में घुसे. सीसीटीवी कैमरा पर तौलिया डाल कर घटना को अंजाम दिया. चोरों ने बैंक के स्ट्रांग रूप का ताला भी तोड़ दिया. हालांकि लॉकर नहीं तोड़ पाये. इस संबंध में कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया गया है. चोरी की सूचना पर एसपी वाइएस रमेश, एएसपी नौशाद आलम, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह बैंक पहुंचे. घटना की जानकारी ली.