सतगावां : थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में 25 वर्षीय शोभा देवी पति मनोज पंडित की मौत प्रसव के दौरान हो गयी. बताया जाता है कि वह गर्भवती थी और बीती रात उसे तेज रक्तस्राव के साथ प्रसव पीड़ा शुरू हुई. घरवाले उसे अस्पताल नहीं ले जाकर घर में ही प्रसव का इंतजार करने लगे.
कुछ घंटे बाद महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया और महिला की मौत हो गयी. हालांकि बच्ची स्वस्थ्य है. महिला की मौत से सरकार के उस दावे की पोल खुल गयी है जिसमें संस्थागत प्रसव पर जोर देने की बात कही जा रही है. सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि गर्भवती महिलाओं का अस्पताल में संस्थागत प्रसव कराये और इसकी जिम्मेवारी गांव की एएनएम के साथ ही सहिया व सेविका की बनती है. निर्देश के अनुसार एएनएम व सहिया को गर्भवती महिलाओं की सूची बनाकर रखना है. साथ ही प्रसव के दिन उसे अस्पताल ले जाने की व्यवस्था भी करनी है.
बावजूद इसके महिला के प्रसव के दिन कोई भी सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी. इधर महिला के माता पिता निवासी अकबरपुर ने जानबुझ कर अपनी बेटी को मारने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने पर सतगावां थाना के एएसआइ सत्येंद्र सिंह गांव पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.