कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र अंतर्गत परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के समीप एक सड़क हादसे में सहाना रोड निवासी 55 वर्षीय ओम प्रकाश राम की मौत हो गयी. वह ठेला पर सामान बेचता था. सोमवार को भी अपने घर से ठेला लेकर सामान बेचने जा रहा था. सड़क पार करने के दौरान धनबाद से पटना जा रही स्विफ्ट कार (जेएच10एएल-8272) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.
वह बुरी तरह घायल हो गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद पीडि़त के परिजनों से मिलने सीओ अतुल कुमार पहुंुचे.