27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतगावां में बराती गाड़ी ने 26 को कुचला, महिला मरी

शादी की खुशी मातम में बदली, ग्रामीणों ने किया रोड जाम सतगावां (कोडरमा) : सतगावां की कटैया पंचायत स्थित पोखरडीहा गांव में शादी की खुशी उस समय गम में बदल गयी, जब बराती में आयी बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पास खड़ी महिलाओं व बच्चियों पर जा चढ़ी. गाड़ी की चपेट में आयी कौशल्या देवी (35, […]

शादी की खुशी मातम में बदली, ग्रामीणों ने किया रोड जाम
सतगावां (कोडरमा) : सतगावां की कटैया पंचायत स्थित पोखरडीहा गांव में शादी की खुशी उस समय गम में बदल गयी, जब बराती में आयी बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पास खड़ी महिलाओं व बच्चियों पर जा चढ़ी. गाड़ी की चपेट में आयी कौशल्या देवी (35, पति ब्रrादेव यादव) की मौत हो गयी. 26 लोग घायल हो गये. घायलों को गोविंदपुर के अस्पताल में भरती कराया गया है.
डीजे पर नाच रहे थे लोग : शुक्रवार की रात पोखरडीहा निवासी सुरेश यादव की पुत्री की शादी थी. गोविंदपुर प्रखंड के एकतिया से बरात आयी थी. डीजे की धुन पर बराती – सराती नाच रहे थे. यह देखने कई महिलाएं व बच्चे भी पहुंचे थे. इसी दौरान बोलेरो गाड़ी (जेएच-02ए-9281) अनियंत्रित होकर महिलाओं पर जा चढ़ी. घटना के बाद बराती भागने लगे. लोगों ने चालक की धुनाई कर दी. हालांकि बाद में वह भी भाग गया. पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है.
ये हुए घायल : घायलों में लीला देवी (42), नीलम कुमारी (15), पूनम कुमारी, सोनिया देवी (50), पल्लवी कुमारी (18), प्रीति कुमारी (18), सुनीता देवी (30), कलवा देवी (45), अधीरा देवी (30), नीतू कुमारी (20), चंदन कुमार (8) व अन्य शामिल हैं.
लोगों ने किया दो घंटे तक रोड जाम : शनिवार को महिला का शव गांव पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने देवघर-नवादा पथ जाम कर दिया. सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रोड जाम रहा.
सीओ यादव बैठा, एएसआइ सत्येंद्र सिंह व पुरन टोपनो मौके पर पहुंचे. महिला के परिजन को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को 10 हजार रुपये दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें