Advertisement
सफाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ
नगर पर्षद चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज है. पार्षदों के कार्यकाल का भी मूल्यांकन किया जा रहा है. पांच वर्ष में वार्ड के किस क्षेत्र में कितना हुआ. विकास से कौन सा क्षेत्र रह गया उपेक्षित. गंदगी से लेकर नाली व सड़क की स्थिति क्या है. इस पर लोगों की राय जानने के लिए प्रभात […]
नगर पर्षद चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज है. पार्षदों के कार्यकाल का भी मूल्यांकन किया जा रहा है. पांच वर्ष में वार्ड के किस क्षेत्र में कितना हुआ. विकास से कौन सा क्षेत्र रह गया उपेक्षित.
गंदगी से लेकर नाली व सड़क की स्थिति क्या है. इस पर लोगों की राय जानने के लिए प्रभात खबर ने वार्ड स्कैन की शुरुआत की है. आज पढ़ें झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर चार के लोगों की राय. यहां के लोगों का मानना है कि न तो उन्हें सही से पेयजल की सुविधा उपलब्ध है और न ही सफाई की व्यवस्था ठीक है.
झुमरीतिलैया : वार्ड चार के शहजाद खान ने पार्षद के पांच वर्ष के कार्यकाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वार्ड में अभी भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. समस्याओं के समाधान के बारे में पूछने पर पार्षद गोल-मटोल जवाब देते हैं.
समाधान के बजाय सिर्फ आश्वासन मिलता है. वहीं नजीर आलम ने कहा कि बारिश का पानी जमा हो जाने के कारण घर से आना-जाना भी दूभर हो जाता है. नाली का कार्य भी ढंग से नहीं हुआ है. सबसे बड़ी समस्या यहां पेयजल की है.
एनके साहू ने कहा कि नाली की समस्या ज्यादा है. इस कारण कचरा सड़क पर आ जाता है. वार्ड में चापाकल तो है, लेकिन पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. गंदगी से मुहल्ले के लोग परेशान हैं. हनीफ खान ने कहा कि बारिश में घरों में पानी आ जाता है.
बड़ा नाला हमारे घर के समीप बहता है, लेकिन उसमें इतना कचरा है कि पानी बाहर तक आ जाता है और घरों में चला जाता है. इस समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ. अख्तरी खातून ने कहा कि यहां पीने के पानी की समस्या है. हम लोगों को पानी टंकी या बाइपास सड़क से पानी ढो कर लाना पड़ता है. इस ओर पार्षद का ध्यान नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement