कोडरमा : नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. उम्मीदवार भी अपनी तैयारी कर रहे हैं. प्रशासन ने मतदाताओं के आधार पर विभिन्न वार्डो में मतदान केंद्र निर्धारित कर दिये हैं.झुमरीतिलैया नगर पर्षद के 28 वार्डो में होने वाले चुनाव के लिए इस बार 53 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान 26 मई को होना है.
किस वार्ड में कहां रहेगा मतदान केंद्र : वार्ड नंबर एक में मतदाताओं की संख्या 2835 है. यहां तीन मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मध्य विद्यालय नवादा पूर्वी भाग में 1009, मध्य विद्यालय नवादा पश्चिमी भाग में 763 व उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलदार मुहल्ला में 1063 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं वार्ड नंबर दो में कुल मतदाता 2519 हैं.
यहां तीन मतदान केंद्र बनाये गये हैं. उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलैया शहरी पूर्वी भाग में 840, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलैया शहरी पश्चिमी भाग में 840 व उत्क्रमित मध्य विद्यालय शहरी मध्य भाग में 839 मतदाता वोट डालेंगे. वार्ड नंबर तीन में कुल मतदाता 1340 हैं. यहां दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें सामुदायिक भवन राणा टोला में 874 व सामुदायिक भवन राणा टोला पश्चिमी भाग में 466 मतदाता मतदान करेंगे. वार्ड नंबर चार में कुल मतदाता 1733 हैं. यहां दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
मध्य विद्यालय इंदरवा शहरी पूर्वी भाग में 953 व मध्य विद्यालय शहरी पश्चिमी भाग में 784 मतदाता मतदान करेंगे. वार्ड नंबर पांच में कुल मतदाता 1786 हैं. यहां दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं. प्राथमिक विद्यालय असनाबाद पूर्वी भाग में 959, प्राथमिक विद्यालय असनाबाद पश्चिमी भाग में 827 मतदाता वोट डालेंगे. वार्ड नंबर छह में कुल मतदाता 1292 हैं.
ऐसे में यहां एक ही मतदान केंद्र उर्दू मध्य विद्यालय असनाबाद को बनाया गया है. यहां 1292 मतदाता वोट डालेंगे. वार्ड नंबर सात में कुल मतदाता 2385 हैं, जबकि मतदान केंद्र दो बनाये गये हैं. श्रम कल्याण केंद्र उत्तरी भाग में 1193, श्रम कल्याण केंद्र दक्षिणी भाग में 1192 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वार्ड नंबर आठ में कुल मतदाता 1352 हैं, जबकि मतदान केंद्र एक है.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय झलपो पूर्वी भाग में 1352 मतदाता वोट डालेंगे. वार्ड नंबर नौ में कुल मतदाता 1792 हैं. यहां दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं. आदर्श मध्य विद्यालय झुमरीतिलैया उत्तरी भाग में 977, आदर्श मध्य विद्यालय झुमरीतिलैया दक्षिणी भाग में 815 मतदाता मत का प्रयोग करेंगे. वार्ड नंबर 10 में कुल मतदाता 2319 हैं, जबकि दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय उत्तरी भाग में 1136 व सीएच प्लस टू उ. विद्यालय दक्षिणी भाग में 1183 मतदाता मत का प्रयोग करेंगे. वार्ड नंबर 11 में कुल मतदाता 1151 हैं. यहां एक मतदान केंद्र प्रखंड कार्यालय कोडरमा उत्तरी भाग में 1151 मतदाता वोट डालेंगे. वार्ड नंबर 12 में कुल मतदाता कुल मतदाता 950 हैं. यहां एक मतदान केंद्र प्रखंड कार्यालय कोडरमा सभा कक्ष को बनाया गया है. वार्ड नंबर 13 में कुल मतदाता 2300 हैं. यहां दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
सीता सुखानी कन्या विद्यालय दक्षिणी भाग में 1150 व सीता सुखानी कन्या विद्यालय उत्तरी भाग में 1150 मतदाता वोट डालेंगे. वहीं वार्ड नंबर 14 में कुल मतदाताओं की संख्या 2404 है. यहां दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं. प्राथमिक विद्यालय ताराटांड़ दक्षिणी भाग में 1202 व प्रावि ताराटांड़ उत्तरी भाग में 1202 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
(जारी..)