झुमरीतिलैया : श्री राणी सती दादी जी के भादो महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को श्री राणी सती मंदिर, झुमरीतिलैया में सस्वर मंगल पाठ का आयोजन किया गया. इसका आयोजन श्री राणी सती मंदिर व राणी सती भक्त समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया.
मंगल पाठ में 251 महिलाएं राजस्थानी वेशभूषा में हाथों में मेहंदी रचा लाल चुनरी ओढ़ कर शामिल हुईं. सात घंटे तक चले मंगल पाठ की शुरुआत पूजा–अर्चना से हुई. पूजा अर्चना पंडित रामाकांत शर्मा ने करायी. यजमान के रूप में निलेश अग्रवाल व उनकी पत्नी शामिल हुईं. मंगल पाठ के दौरान भजन गायिका शीतल शर्मा व कृति चांडक द्वारा गाये भजन नारायणी तेरो नाम, ये दादी झुनझुनोवाली, ल्या थारी चुनरी करिया मां स्वीकार पर श्रोता झूमते रहे.
कोलकाता से आये कलाकारों ने राणी सती दादी जी की वीर गाथा पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्यामसुंदर सिंघानिया, मधुसूदन दारूका, महेश दारूका, अजय अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, संजय शर्मा, राखी सर्राफ, रश्मि केडिया, गौतम शर्मा, सरिता पिलानिया, सोनी जगनानी, मीरा सोनी, रामप्रसाद सोनी, बिजू पोद्दार, शीखा पोद्दार, रश्मि केडिया, रामरत्न महर्षि, चंद्रशेखर जोशी, ओम खेतान, नरेश अग्रवाल, गोपी अग्रवाल, गोपाल सर्राफ, अंजना केडिया, माला दारूका, कंचन अग्रवाल, पूजा शर्मा, प्रीति पिलानिया, दीपाली, कोमल, काजल, श्रेया, रेश्म पिलानिया आदि की मुख्य भूमिका रही.