झुमरीतिलैया : निजी स्कूलों में री एडमिशन के नाम पर हजारों रुपये लिए जाने, प्रत्येक वर्ष कमीशन के चक्कर में पुस्तकें बदल देने व अन्य मनमानी के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मंगलवार को रोड जाम किया. इसमें अभिभावकों ने भी साथ दिया. गीता क्लिनिक के पास करीब डेढ़ घंटे तक रांची-पटना रोड जाम रहा. इस कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बाद में सीओ अतुल कुमार के आश्वासन पर जाम हटाया गया.
परिषद के जिला संयोजक लखन सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां निजी विद्यालय मनमानी कर अभिभावकों का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहे हैं, वहीं जिला प्रशासन के द्वारा गठित जांच टीम सही तरीके से जांच नहीं कर रही है. जाम की सूचना मिलने पर सीओ अतुल कुमार, थाना प्रभारी राजवल्लभ पासवान आदि पहुंचे व सदस्यों को समझाने का प्रयास किया. सदस्यों व अभिभावकों का कहना था कि पुस्तकों के दाम में भी लूट की जा रही है. री प्रिंट कर 90 रुपये की पुस्तक को 160 रुपये में बेचा जा रहा है. इसे सदस्यों ने अधिकारियों को दिखाया भी.
इस पर सीओ ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम जल्द रिपोर्ट देगी. पूरे मामले में कार्रवाई चल रही है. कहीं कोई शक की गुंजाइश नहीं है. सभी पर कार्रवाई होगी. मौके पर परिषद के प्रदेश कार्य कारिणी सदस्य मुकेश कुमार, चंदन कुमार पासवान, कॉलेज अध्यक्ष रितेश सिंह, राहुल सिंह, श्याम कुमार, रितेश राणा, अभिभावक संघ के अनिल सिंह, शिवनाथ सिंह, महेंद्र सिंह, दामोदर सिंह, शंभु कुमार आदि उपस्थित थे.