24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधरोपण जरूरी : एसपी

जयनगर : बांत्राओंडीह पावर प्लांट परिसर में डीवीसी द्वारा वन महोत्सव के तहत हरित दिवस का आयोजन किया गया. अध्यक्षता डीवीसी के मुख्य अभियंता केएन सिंह व संचालन हिंदी अधिकारी जितेंद्र झा ने किया. उदघाटन मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो ने किया. इसके पूर्व मुख्य अभियंता ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. पुलिस […]

जयनगर : बांत्राओंडीह पावर प्लांट परिसर में डीवीसी द्वारा वन महोत्सव के तहत हरित दिवस का आयोजन किया गया. अध्यक्षता डीवीसी के मुख्य अभियंता केएन सिंह संचालन हिंदी अधिकारी जितेंद्र झा ने किया.

उदघाटन मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो ने किया. इसके पूर्व मुख्य अभियंता ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. पुलिस अधीक्षक श्री टोप्पो ने कहा कि पर्यावरण से स्वच्छ वातावरण, मुफ्त हवा पानी मिलता है. उन्होंने कहा कि जंगल का कटना चिंता का विषय है. पौधरोपण से ज्यादा जरूरी लगे हुए पेड़ों को बचाना है. उन्होंने कहा कि एकएक वृक्ष हमें जीवनदान देता है.

अच्छे वातावरण के लिए पौधा लगाना जरूरी है. मुख्य अभियंता केएन सिंह ने कहा कि पर्यावरण को संतुलन में रखना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. अब तक ग्रामीणों के बीच 50000 प्लांट में 40000 हजार पौधे लगाये जा चुके हैं. वन प्रमंडल पदाधिकारी आरपी कमल ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी है. मौके पर उप मुख्य अभियंता एसके साईं, रवींद्र कुमार, एसके सिन्हा, बीएन मिश्र, निशांत पिलानिया, राजीव प्रसाद, थाना प्रभारी अशोक सिंह आदि मौजूद थे.

एसपी ने किया पौधारोपण : पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो ने बांत्राओंडीह स्थित डीवीसी कार्यालय के आसपास तथा सीएचपी में पौधरोपण किया.

पौधरोपण की जानकारी दी : चंदवारा. उरवां स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रांगण में केटीपीपी द्वारा वन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि डीएफओ मिथिलेश कुमार सिंह ने किया. मंच संचालन हरिश चंद्र प्रसाद ने किया. डीवीसी के मुख्य अभियंता केएन सिंह ने पौधरोपण से होने वाले लाभ की जानकारी दी. मौके पर जितेंद्र झा, महादेव राम, कलवा देवी, विरेंद्र पासवान, किशुन यादव, रामप्रसाद यादव, विनोद कुमार यादव, आरबी सिंह, चिनिया देवी, सुरेंद्र मोदी, सुरेश प्रसाद, सुखदेव राणा, सुरेश पांडेय, गौरी वर्णवाल, सैयद इबरार, मो अनवर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें