झुमरीतिलैया : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत चल रही दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई प्रतियोगिताएं हुईं. फुटबाल का फाइनल मुकाबला लड़कों में कोडरमा व डोमचांच के बीच हुआ.
इसमें कोडरमा ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए डोमचांच को 5-0 से पराजित करते हुए चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया. लड़कियों में मरकच्चो की टीम चैंपियन बनी. 100 मीटर लड़की दौड़ में प्रथम रूबी कुमारी, द्वितीय विमला कुमारी दोनों मरकच्चो व तृतीय डोमचांच की राखी रही.
200 मीटर दौड़ में कोडरमा की मनीषा प्रथम, मरकच्चो की विमला द्वितीय व ललिता मुमरु तृतीय रही. 400 मीटर दौड़ में प्रथम रूबी कुमारी, द्वितीय विमला, तृतीय चंपा तीनों मरकच्चो, गोला फेंक लड़की में प्रथम शांति कुमारी कोडरमा, द्वितीय ललिता व तृतीय चंपा कुमारी (दोनों मरकच्चो), लांग जंप लड़की में प्रथम विमला कुमारी, द्वितीय रूबी कुमारी, तृतीय चंपा कुमारी (तीनों मरकच्चो), 100 मीटर लड़कों की दौड़ में दीनकर यादव चंदवारा प्रथम, वीनू कुमार पासवान डोमचांच द्वितीय व राजकुमार यादव डोमचांच तृतीय रहे.
400 मीटर दौड़ में दीनकर यादव चंदवारा प्रथम, रामदेव यादव चंदवारा द्वितीय व तृतीय प्रमोद कुमार डोमचांच रहे. 800 मीटर दौड़ में रामबलि पंडित चंदवारा प्रथम, रामदेव यादव चंदवारा द्वितीय, तृतीय मरकच्चो के सतीश साव रहे. गोला फेंक में प्रथम सोनू कुमार, द्वितीय राहुल सिंह , तृतीय सकलदेव यादव, 1500 मीटर दौड़ में शैलेंद्र राणा प्रथम, विरेंद्र यादव द्वितीय, रामबली पंडित तृतीय रहे.
लांग जंप में प्रथम बसंत चौधरी चंदवारा, द्वितीय विरेंद्र यादव व तृतीय कुंदन कुमार रजक रहे. खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहन चांद मुकिम व विशिष्ट अतिथि जेवीएम के वरिष्ठ नेता रमेश सिंह ने सम्मानित किया. इस अवसर पर कार्तिक तिवारी, रामप्रवेश पांडेय, धर्मचंद मंडल आदि मौजूद थे.