डोमचांच : पुलिस ने विद्युत तार चोरी के मामले का उदभेदन कर लिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छापामारी कर दो आरोपी शिबू कुमार मेहता (निवासी बेहराडीह) व संतोष कुमार मेहता (निवासी नावाडीह) को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों ने इस कांड में दर्जनों लोगों की संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.