सतगावां : उपायुक्त के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा नासरगंज सब स्टेशन में सहायक अभियंता महेश्वर कुमार द्वारा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बिजली बिल के सुधार के लिए 250 आवेदन आये. जबकि नया कनेक्शन के लिए 21 आवेदन आये. गलवाती, खैरा खुर्द, विजवरिया, वैदडीह, पुरनाडीह, कटहरा, कैरी, नावाडीह आदि गांवों में नया ट्रांसफारमर लगाने की मांग की है.
मौके पर सहायक अभियंता ने बताया कि जहां बिल गलत देने की बात आयी है. उन गांवों का भ्रमण कर इस समस्या का समाधान किया जायेगा. शिविर में एक लाख रुपये से अधिक राजस्व की वसूली हुई. मौके पर जेइ पृथ्वी चंद्र सिंह, विजय सिंह, विकास यादव, सुरेश कुमार, उस्मान मियां आदि मौजूद थे.