27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद को लेकर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज

घटना की सूचना पाकर एसपी वाइएस रमेश सतगावां थाना पहुंचे. सतगावां : बासोडीह में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या के बाद दोनो पक्षों की ओर से अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहली प्राथमिकी में फागू राम उर्फ कृष्णकांत कुमार, संजय अग्रवाल (दोनो पिता बालदेव मोदी), चेतन राम, […]

घटना की सूचना पाकर एसपी वाइएस रमेश सतगावां थाना पहुंचे.
सतगावां : बासोडीह में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या के बाद दोनो पक्षों की ओर से अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहली प्राथमिकी में फागू राम उर्फ कृष्णकांत कुमार, संजय अग्रवाल (दोनो पिता बालदेव मोदी), चेतन राम, जवाहर राम, सुरेंद्र राम (तीनों के पिता राम प्रताप राम), सुमन कुमार, लल्लू कुमार (दोनों के पिता चेतन राम), सोनू हलवाई (पिता स्व. गांगो हलवाई), अमित कुमार (पिता सुरेंद्र हलवाई) के नाम शामिल हैं.
इन पर आरोप है कि वे लोग रास्ते से गुजर रहे थे तभी उन पर पत्थरबाजी की गयी. जिससे वे लोग घायल हो गये. वही दूसरे पक्ष के चेतन राम द्वारा पप्पू यादव, जयहिंद यादव (दोनों के पिता बालो यादव), लल्लू यादव (पिता गोविंद यादव), केसर यादव उर्फ महतो, रामवचन यादव (पिता केसर यादव), बिजूल यादव (पिता टुकन महतो), रूपेश यादव (पिता मदन यादव), अजरुन यादव (पिता स्व. देवकी यादव), गांधी यादव (पिता काली महतो), राजेंद्र य ादव (पिता स्व काशी महतो), कृष्णा यादव (पिता गांगो यादव) पर आरोप लगाया है कि उन लोगो ंने उसके घर पर आकर गाली गलौज की तथा दुकान का करकट तोड़ फोड़ दिया गया. उनलोगों द्वारा किये गये पथराव से चेतन राम, जवाहर राम, सोनू हलवाई घायल हो गये. पुलिस ने फागू राम उर्फ कृष्णकांत कुमार, चेतन राम पिता राम प्रताप राम, जवाहर राम पिता राम प्रताप राम तथा सोनू हलवाई को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक के परिजनों को मिली सहायता राशि : इधर प्रखंड प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनो को सहायता राशि दी गयी. सीओ यादव बैठा ने मृतक के पुत्र को दस हजार रुपये नकद सहायता दी. वही एसडीओ लियाकत अली ने मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन इंदिरा आवास तथा प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ दिलाने का आश्ववासन दिया. घटना की सूचना पाकर एसपी वाइएस रमेश सतगावां थाना पहुंचे. मामले की जानकारी ली तथा विधि व्यवस्था व क्षेत्र में शांति बनाये रखने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें