मरकच्चो. भाकपा माले के प्रखंड सचिव एम चंद्रा ने बीडीओ अरुण कुमार मुंडा को आवेदन देकर तेलोडीह पंचायत के ललकागढ़ा मौजा में मनरेगा के तहत चल रहे भूसमतली कार्य में जेसीबी मशीन का उपयोग करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने शिकायत की है कि गांव के ही इंद्रदेव राम द्वारा मनरेगा के तहत निजी जमीन में भूसमतलीकरण का कार्य कराया जा रहा है, मगर इसमें मजदूरों को काम देने के बजाय जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. श्री चंदा ने मामले की छानबीन कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. ज्ञापन की प्रतिलिपि मनरेगा आयुक्त, उपायुक्त व उप विकास आयुक्त को भी दी गयी है.