12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई: डीसी

कोडरमा बाजार. उपायुक्त छवि रंजन ने बीती रात को स्वास्थ्य सुविधा का जायजा लेने के लिए सदर अस्पताल व रेफरल अस्पताल डोमचांच का औचक निरीक्षण किया. जानकारी के मुताबिक रेफरल अस्पताल में डॉ अरुण कुमार ड्यूटी से नदारद पाये गये. इस पर उपायुक्त ने तत्काल प्रभाव से उक्त चिकित्सक का वेतन रोकते हुए सिविल सर्जन […]

कोडरमा बाजार. उपायुक्त छवि रंजन ने बीती रात को स्वास्थ्य सुविधा का जायजा लेने के लिए सदर अस्पताल व रेफरल अस्पताल डोमचांच का औचक निरीक्षण किया.

जानकारी के मुताबिक रेफरल अस्पताल में डॉ अरुण कुमार ड्यूटी से नदारद पाये गये. इस पर उपायुक्त ने तत्काल प्रभाव से उक्त चिकित्सक का वेतन रोकते हुए सिविल सर्जन को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने बताया कि जिले में शिक्षा व स्वास्थ्य में गुणात्मक सुधार हो आमजनों को इसका सीधा लाभ मिलें.

इसको लेकर वे गंभीर है. प्रथम चरण में औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य केंद्रों की समस्याओं से रू-ब-रू होना तथा रात के समय स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों को किस प्रकार की सुविधाएं मिलती है उसको देखने के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने हमे जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे बेहतर ढंग से निभाना कर्तव्य है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें