कोडरमा : टाउन वेंडिग कमेटी के निर्णय के अनुसार शुक्रवार नगर पर्षद की टीम ने अशोका होटल के पीछे स्थित सब्जी मार्केट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सब्जी मार्केट की जमीन पर अतिक्रमण कर दर्जनों मकान बनाये गये हैं. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार जैसल ने निर्देश दिया कि सब्जी मार्केट की जमीन की अविलंब मापी कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें.
निरीक्षण के क्रम में सब्जी मार्केट में रोशनी व सफाई का घोर अभाव पाया गया. श्री जैसल ने निर्देश दिया कि दोनों खराब हैंड पंपों को शीघ्र बनाया जायेगा. टीम में श्री जैसल के अलावे नगर पर्षद उपाध्यक्ष अनवारूल हक, हॉकर्स फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक वर्मा, उपाध्यक्ष नीलरतन यादव, पार्षद मनीष चौधरी, नगर पर्षद अभियंता प्रदीप कुमार सहित कई लोग शामिल थे.
इस दौरान हॉकर्स फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक वर्मा ने आरोप लगाया कि सब्जी मार्केट और इसके बाहर स्थित 5.93 सरकारी भूमि पर दबंग लोग कब्जा कर इसे बेच रहे है. उन्होंने कहा कि सब्जी मार्केट से अतिक्रमण हटाने तथा शहर में नो पार्किंग जोन की व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर फुटपाथी वेंडर 23 फरवरी को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना देंगे.