Advertisement
प्रसव के नाम पर लिये जाते हैं पैसे
जनसंवाद कार्यक्रम में सहियाओं ने लगाये आरोप जयनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कई ऐसे सवाल सामने आये, जिसका विभाग के पास भी जवाब नहीं था. इस दौरान सहियाओं ने आरोप लगाया कि प्रसव के दौरान […]
जनसंवाद कार्यक्रम में सहियाओं ने लगाये आरोप
जयनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कई ऐसे सवाल सामने आये, जिसका विभाग के पास भी जवाब नहीं था. इस दौरान सहियाओं ने आरोप लगाया कि प्रसव के दौरान प्रसूति महिलाओं से पैसे लिये जाते हैं.
कई लोगों ने कहा कि गोहाल स्वास्थ्य उप केंद्र जजर्र होने के कारण यहां प्रसव नहीं कराया जा रहा है. वहीं विभिन्न स्वास्थ्य उपकेंद्रों में पानी, बिजली व शौचालय की समस्या की बात सामने आयी. मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि बंध्याकरण व प्रसव करानेवाले लाभार्थी को समय पर राशि का भुगतान नहीं किया जाता.
स्वास्थ्य केंद्र व उप केंद्रों में नियमित रूप से चिकित्सक नहीं मिलते. घुरमुंडा उप केंद्र का भवन जजर्र होने के कारण यहां प्रसव नहीं कराया जाता. इस मौके पर विभाग के डीपीएम समरेश कुमार सिंह, डीडीएम पवन कुमार, प्रभारी चि कित्सा पदाधिकारी डॉ अजीत मंडल, शैलेंद्र तिवारी, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, एएनएम मोना कुमारी, निलोफा डाडेल, सहाबुद्दीन, जफीन, अंजलि कुमारी, बाल मुकुंद कुमार, विजय पांडेय, मुखिया शबाना खातून, अंजु देवी, बसंती देवी, पंसस सहदेव जायसवाल, शहजाद खान, असीम सरकार, जय प्रकाश यादव आदि मौजूद थे.
जन प्रतिनिधियों को सूचना नहीं : चौधरी. हीरोडीह के पंसस अजरुन चौधरी ने जन संवाद कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम महज खानापूर्ति थी. इसकी सूचना पंचायत जन प्रतिनिधियों को नहीं दी गयी थी. उन्होंने कहा कि विभाग अपने रवैये में सुधार लाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement