21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी, एसडीओ सहित कई के विरुद्ध परिवाद पत्र

कोडरमा : ग्राम गोदखर, जयनगर निवासी नीलम वर्णवाल (पति रवींद्र कुमार वर्णवाल) ने अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में एक परिवाद पत्र दायर किया है. उन्होंने उपायुक्त के रवि कुमार, एसडीओ लियाकत अली, बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता, सीओ अतुल कुमार, डीवीसी (झुमरीतिलैया) के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सिंह, सहायक अभियंता इशाक अंसारी, कार्यपालक दंडाधिकारी रेणु […]

कोडरमा : ग्राम गोदखर, जयनगर निवासी नीलम वर्णवाल (पति रवींद्र कुमार वर्णवाल) ने अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में एक परिवाद पत्र दायर किया है.
उन्होंने उपायुक्त के रवि कुमार, एसडीओ लियाकत अली, बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता, सीओ अतुल कुमार, डीवीसी (झुमरीतिलैया) के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सिंह, सहायक अभियंता इशाक अंसारी, कार्यपालक दंडाधिकारी रेणु बाला व तिलैया थाना प्रभारी केपी यादव के विरुद्ध परिवार पत्र दायर किया है. उन्होंने कहा है कि हमलोगों ने झुमरीतिलैया के विशुनपुर रोड स्थित मौजा में 8.75 एकड़ जमीन खरीदी है. यह जमीन उनकी रैयती है. इसी जमीन के कुछ हिस्से से डीवीसी की ओर से ट्रांसमिशन ले जाने का काम किया जाना था.
एक टावर की जगह को लेकर विवाद है. हमलोग जमीन के उत्तरी हिस्से से टावर ले जाने का अनुरोध प्रशासन से कर रहे थे. इसके बावजूद बीते दिनों प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में डीवीसी के अधिकारियों ने जबरन काम शुरू करवा दिया. जब हम लोगों ने विरोध किया, तो पुलिस ने बिना किसी जुर्म में उन्हें हिरासत में लेकर बंद कर दिया. बाद में छोड़ दिया गया. पूरे मामले के दौरान कुछ लोगों से मारपीट भी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें