23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना को अंजाम देने की फिराक में थे

* लूट कांड के 12 दिन बाद अपराधी फिर कोडरमा बाजार : कोडरमा घाटी में बीती 20-21 जुलाई की रात लगभग 40 वाहनों से लगभग 25 लाख की लूट पाट की घटना के बाद एक तरफ पुलिस विभिन्न टोलियों में बंट कर संदिग्ध स्थानों पर छापामारी कर रही थी. वहीं, दूसरी ओर अपराधियों का दुस्साहस […]

* लूट कांड के 12 दिन बाद अपराधी फिर

कोडरमा बाजार : कोडरमा घाटी में बीती 20-21 जुलाई की रात लगभग 40 वाहनों से लगभग 25 लाख की लूट पाट की घटना के बाद एक तरफ पुलिस विभिन्न टोलियों में बंट कर संदिग्ध स्थानों पर छापामारी कर रही थी. वहीं, दूसरी ओर अपराधियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया था कि लूटकांड के ठीक 12वें दिन वे फिर कोडरमा घाटी में लूटपाट करने आये थे.

मगर पुलिस की सक्रियता के कारण वे अपने कारनामे में सफल नहीं हुए. पुलिस ने 20 जुलाई के लूटकांड में शामिल अपराधी शंकर कुमार सिंह (रामनगर गिरियक नालंदा), संजय कुमार (माफी गली वारसलीगंज नवादा), चंदन कुमार (गिरियक नालंदा) और गुड्डू कुमार उर्फ कुमार गौरव (बेरमी कादिरगंज नवादा) पकड़े गये. एसपी हेमंत टोप्पो ने उक्त खुलासा प्रेस काफ्रेंस में किया. उन्होंने बताया कि काफी दिनों के बाद जिले में इस तरह की घटना हुई थी, जो पुलिस के लिए चुनौती बन गयी थी.

घटना के बाद पुलिस कई टीमों में बंट कर सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही थी. इसी दौरान 31 जुलाई को सूचना मिली कि कोडरमा घाटी में लूटकांड का मुख्य सरगना रजौली निवासी सुबोध मोदी है. उसका ससुराल जयनगर के परसाबाद में है. उसके नेतृत्व में अलगअलग स्थानों से बुलाये गये अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. इस सूचना के आधार पर दो अगस्त को कोडरमा घाटी में छापामारी अभियान चलाया गया. इसमें उक्त चारों अपराधी पकड़े गये. बाद में पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि वे कोडरमा घाटी फिर से लूटपाट करने आये थे.

* पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत : मामले के उदभेदन में शामिल एसडीपीओ श्रवण कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रंजन कुमार चौधरी, थाना प्रभारी सुमन कुमार, एसआइ विजय सिंह, लाल बहादुर सिंह, पेंथर जवान विनोद कुमार, इम्तियाज, सिपाही आरके सिंह, सुबोध सिंह, सेराजउद्दीन, सुरेश कुमार आदि पुरस्कृत होंगे.

* एसपी को बधाई दी : मामले के उदभेदन करने पर झारखंड विकास मोरचा के अल्पसंख्यक मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष खालीद खलील ने पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो समेत अभियान में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी है.

* महिला का लिया जाता था सहयोग : एसपी श्री टोप्पो ने बताया कि घटना में शामिल फरार अपराधी राजेश कुमार की पत्नी भी गिरोह में शामिल है. उसका काम घटनास्थल पर वाहनों को रुकवाने का होता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें