28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर

कोडरमा : जिला सहोदया कांप्लेक्स अंतर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता 2014-15 की मेजबानी सैनिक स्कूल तिलैया करेगा. 16 जनवरी को सीबीएसइ बोर्ड से संचालित जिले के आठ विद्यालय कर्नल गैडियॉक स्टेडियम में जुटेंगे. यहां वर्ग 6 से 12 तक के छात्रों के लिए 100 मीटर, 400 मीटर, 4 गुणो 100 मीटर, 1500 मीटर रेस के अलावा […]

कोडरमा : जिला सहोदया कांप्लेक्स अंतर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता 2014-15 की मेजबानी सैनिक स्कूल तिलैया करेगा. 16 जनवरी को सीबीएसइ बोर्ड से संचालित जिले के आठ विद्यालय कर्नल गैडियॉक स्टेडियम में जुटेंगे.
यहां वर्ग 6 से 12 तक के छात्रों के लिए 100 मीटर, 400 मीटर, 4 गुणो 100 मीटर, 1500 मीटर रेस के अलावा ब्रॉड व हाई जंप स्पर्धा होगी. उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि बरकट्ठा विधायक प्रो जानकी यादव व विशिष्ट अतिथि बरकट्ठा के पूर्व विधायक अमित कुमार यादव होंगे.
17 जनवरी को आयोजित समापन समारोह की मुख्य अतिथि कोडरमा की विधायक डॉ नीरा यादव व विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी होंगी. इस मौके पर अन्य अधिकारियों के अलावा प्रतिभागी स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक व छात्र छात्रएं मौजूद रहेंगे. सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल वी के भट्ट के निर्देशन में स्कूल के शिक्षक व कर्मचारी आयोजन की व्यापक तैयारी में जुटे हैं.
देख-रेख रजिस्ट्रार ले कर्नल एके रजक, प्रधानाध्यापक स्क्वाड्रन लीडर शमीम अख्तर स्वयं कर रहे हैं. भाग लेनेवालों में मेजबान स्कूल के अलावा डीएवी पब्लिक स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, ग्रिजली विद्यालय, आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़, जवाहर नवोदय विद्यालय, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर व सेक्रेड हर्ट स्कूल शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें