झुमरीतिलैया. राज्य में स्थानीय नीति को लेकर छात्रों ने झंडा चौक के समीप विधायक डॉ नीरा यादव का पुतला दहन किया. छात्रों का कहना था कि वे वर्षों से कोडरमा में आवास बना कर रह रहे हैं. इसके बावजूद भी उनका स्थानीय निवास प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है. उनसे विभागीय पदाधिकारी खतियान लाने को कहते हैं. ऐसे में किसी भी बहाली के दौरान वे स्थानीय निवास प्रमाण पत्र के अभाव में बहाली से वंचित हो जाते हैं. छात्रों ने कहा कि इस समस्या को लेकर जब वे स्थानीय विधायक के पास गये, तो वह कोई ठोस जवाब नहीं दे पायी. नाराज छात्रों ने कहा कि अगर इस पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन करेंगे. इस मौके पर छात्र राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, भूपेंद्र कुमार, पवन कुमार, उमेश कुमार, दीपक, पंकज, निशांत, कुणाल, बंटी, मनीष, रंधीर आदि मौजूद थे. वहीं विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि छात्रों को इतनी जल्दी नाराज नहीं होना चाहिए. झारखंड बने 14 वर्ष हुए हैं और अभी तक राज्य में स्थानीय नीति नहीं बनी है. वहीं भाजपा की सरकार बने मात्र 15 दिन ही हुए हैं. लोग समय दें. शीघ्र ही चरणबद्ध तरीके से समस्याओं का समाधान किया जायेगा.
स्थानीय नीति को लेकर छात्रों ने विधायक का पुतला फूंका
झुमरीतिलैया. राज्य में स्थानीय नीति को लेकर छात्रों ने झंडा चौक के समीप विधायक डॉ नीरा यादव का पुतला दहन किया. छात्रों का कहना था कि वे वर्षों से कोडरमा में आवास बना कर रह रहे हैं. इसके बावजूद भी उनका स्थानीय निवास प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है. उनसे विभागीय पदाधिकारी खतियान लाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement