झुमरीतिलैया : भाजपा कोडरमा जिला ईकाई ने परिवहन शुल्क में की गयी बेतहाशा वृद्धि व केरेडारी में हुए पुलिस दमन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. भाजपाइयों ने कहा कि यूपीए सरकार द्वारा लगातार मूल्य वृद्धि की जा रही है.
इससे आम जनता त्रस्त है. परिवहन शुल्क में की गयी वृद्धि को वापस लेना होगा. मौके पर जिला अध्यक्ष प्रकाश राम, शिवेंद्र नारायण, विजय राम, रतन लाल चौधरी, देवनारायण मोदी, रामचंद्र सिंह, शिवशंकर विश्वकर्मा, चंद्रशेखर जोशी, ज्योति पहाड़ी, विरेंद्र राम, प्रदीप पासवान, विकास जैन, महेश राम आदि मौजूद थे.
भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
भाजपा द्वारा हाल ही में मनोनीत जिला उपाध्यक्ष विरेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिला अध्यक्ष प्रकाश राम को भेजे गये पत्र में श्री सिंह ने कहा है कि समयाभाव के कारण वे इस दायित्व का निर्वहन नहीं कर पायेंगे. इसलिए इस पद से इस्तीफा दे रहे हैं.