Advertisement
बिरहोरों से मिले डीसी, समस्याएं जानी
कोडरमा बाजार : नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक के जंगली क्षेत्र फुलवरिया में सोमवार को उपायुक्त के. रवि कुमार पहुंच कर वहां रह रहे आदिवासी बिरहोर व अन्य दलित जातियों के लोगों की समस्याओं से रू -ब- रू हुए. इस दौरान डीसी ने 50 लोगों के बीच कंबल वितरित किया. बिरहोरो को संबोधित करते […]
कोडरमा बाजार : नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक के जंगली क्षेत्र फुलवरिया में सोमवार को उपायुक्त के. रवि कुमार पहुंच कर वहां रह रहे आदिवासी बिरहोर व अन्य दलित जातियों के लोगों की समस्याओं से रू -ब- रू हुए. इस दौरान डीसी ने 50 लोगों के बीच कंबल वितरित किया.
बिरहोरो को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि उनकी समस्याओं को शीघ्र ही दूर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि डीएफओ से एनओसी मिलते ही फुलवरिया में विद्युत सुविधा बहाल की जायेगी. साथ ही यहां के लोग जिस तरह के मूलभुत समस्याओं से जूझ रहे हैं, उसका भी निराकरण किया जायेगा.
बिरहोरों ने कहा कि प्रशासन की ओर से उन्हें दो दो डिसमिल जमीन तो मिली है, मगर अभी तक उसका मालिकाना हक उसे प्राप्त नहीं हुआ है. इस दौरान कई बिरहोरों बीच अंत्योदय कार्ड का भी वितरण किया गया. कंबल वितरण में एक्सिस बैंक ने अहम भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement