Advertisement
करोड़ों की विकास योजना वर्षो से बंद
पदमा : पदमा प्रखंड में करोड़ों की लागत से शुरू हुई कई बड़ी योजना पिछले छह साल से अधूरी पड़ी है. पदमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,रामनारायण प्लस-टू उवि, चंपाडीह स्वास्थ्य केंद्र, पदमा पंचायत भवन, राजीव गांधी सुविधा केंद्र जैसी दर्जनों योजना लंबित है. इनकी कुल प्राक्कलित राशि लगभग 15 करोड़ है. सारी योजना तत्कालीन विधायक मनोज […]
पदमा : पदमा प्रखंड में करोड़ों की लागत से शुरू हुई कई बड़ी योजना पिछले छह साल से अधूरी पड़ी है. पदमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,रामनारायण प्लस-टू उवि, चंपाडीह स्वास्थ्य केंद्र, पदमा पंचायत भवन, राजीव गांधी सुविधा केंद्र जैसी दर्जनों योजना लंबित है. इनकी कुल प्राक्कलित राशि लगभग 15 करोड़ है.
सारी योजना तत्कालीन विधायक मनोज कुमार यादव के कार्यकाल में शुरू हुई थी. जो उनके हारने के बाद से आज तक चालू नहीं हो सकी. अब इन सभी योजनाओं को चालू कर पूरा करने की जवाबदेही मनोज यादव पर ही होगी. इनके अलावा पिछली सरकार के समय में मनोज यादव की अगुवाई में तत्कालीन मंत्री के प्रयास से योजनाओं का शिलान्यास किया गया.
लोटिया जलाशय जीर्णोद्धार योजना एवं पदमा जलापूर्ति योजना को भी चालू कराना मनोज यादव के लिए बड़ी चुनौती है. इसके अलावा पिछले चार साल से बंद बरही से हजारीबाग तक फोरलेन निर्माण कार्य चालू करवाना उनके लिये बड़ी उपलब्धि होगी.
पदमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र : 2007 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री भानुप्रताप शाही द्वारा तीन करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से पदमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण योजना का शिलान्यास किया गया. विभागीय स्तर पर कार्य शुरू भी हुआ. परंतु विभागीय सहायक अभियंता सुदर्शन प्रसाद द्वारा लगभग 30 लाख रुपये की अवैध निकासी करने के बाद योजना बंद है. उक्त सहायक अभियंता फिलहाल अवैध निकासी के मामले में जेल में
बंद हैं.
चंपाडीह स्वास्थ्य केंद्र : एक करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से चंपाडीह में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. परंतु विभागीय अनियमितता के कारण योजना पूरी नहीं हो पायी है.
रामनारायण प्लस टू उवि : पदमा में तीन करोड़ 65 लाख की लागत से रामनारायण प्लस टू उवि के भवन का निर्माण छह साल पहले शुरू हुआ था. 60 प्रतिशत कार्य विभागीय स्तर से पूरा हो गया है. शेष कार्य पूरा करने के लिए योजना के मद में राशि उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी मनोज यादव की होगी. जिससे प्रखंड का एक मात्र प्लस टू उवि का भवन निर्माण कार्य पूरा हो सके .
पदमा पंचायत भवन : 2009 में पदमा पंचायत भवन का निर्माण 19 लाख की लागत से जिला परिषद द्वारा विभागीय स्तर पर शुरू हुआ. पांच साल पूरा होने के बाद भी योजना अधूरी है. जिससे पंचायत का कार्यालय एक छोटे से सामुदायिक भवन में चल रहा है.
राजीव गांधी सुविधा केंद्र : प्रखंड मुख्यालय परिसर में 21 लाख रुपये की लागत से विशेष प्रमंडल विभाग द्वारा निविदा कर चार साल पहले राजीव गांधी सुविधा केंद्र योजना शुरू हुई. पर योजना के अभिकर्ता ने कार्य को अधूरा छोड़ दिया है.
लोटिया जलाशय का जीर्णोद्धार : मनोज यादव ने वर्ष 2014 में तत्कालीन मंत्री अन्नपूर्णा देवी से लोटिया जलाशय योजना का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करवाया था. उक्त योजना की प्राक्कलित राशि 60 करोड़ थी. अब इस योजना को शुरू कर पूरा करवाने की जिम्मेवारी मनोज यादव पर होगी.
पदमा जलापूर्ति योजना : पिछेल 15 वर्ष से पदमा जलापूर्ति योजना बंद पड़ी है. हाई कोर्ट के निर्देश के बावजूद विभाग के अधिकारी योजना को चालू नहीं करवा पाये. 2013 में तत्कालीन मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने मनोज यादव के आग्रह पर योजना का निरीक्षण कर अधिकारियों को जल्द से जल्द से योजना को शुरू करने का आदेश दिया. फिर भी उक्त योजना चालू नहीं हो पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement