22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिम्पी हत्याकांड : इंसाफ के लिए पिता काट रहा चक्कर

कोडरमा : तिलैया डैम स्थित डीवीसी के सर्किट हाउस में रविवार को बाल अधिकारों व बच्चों को शोषण से बचाने के लिए बनाये गये कानून व नियमों पर विचार-विमर्श हुआ. कई अधिकारियों ने अपने विचार रखे, पर इसी समय सर्किट हाउस के बाहर एक पिता अपनी मासूम को इंसाफ दिलाने को लेकर परेशान था. तिलैया […]

कोडरमा : तिलैया डैम स्थित डीवीसी के सर्किट हाउस में रविवार को बाल अधिकारों व बच्चों को शोषण से बचाने के लिए बनाये गये कानून व नियमों पर विचार-विमर्श हुआ.
कई अधिकारियों ने अपने विचार रखे, पर इसी समय सर्किट हाउस के बाहर एक पिता अपनी मासूम को इंसाफ दिलाने को लेकर परेशान था. तिलैया डैम के बड़की धमराय निवासी भुनेश्वर प्रसाद (पिता कार्तिक महतो) की बातें तो और झकझोरती है.
पिछले वर्ष जून 2014 में चर्चित रहा बिम्पी हत्याकांड में आज तक सभी आरोपी नहीं पकड़े गये और न ही पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकी. चार जून 2014 को छह वर्षीय बिम्पी घर से बाहर खेलने के लिए निकली थी, पर लौट कर घर नहीं आयी.
छह जून की सुबह उसका क्षत विक्षत शव फॉरेस्टर रेंज ऑफिस के तालाब के पास छोटकी धमराय में मिला था. तंत्र मंत्र के चक्कर में उसकी हत्या कर कर दी गयी थी. उसके दोनों पैर व हाथ काट दिये गये थे. आंखें निकाल ली गयी थीं. भुनेश्वर प्रसाद ने अपनी सौतेली मां मेघनी देवी उर्फ मुनिया, सौतेले भाई गोविंद कुमार व विजय कुमार पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने मेघनी देवी, गोविंद कुमार व विजय कुमार को गिरफ्तार किया. मेघनी के बयान पर ही गांव के ही धनुकी महतो (पिता वजीर महतो) को गिरफ्तार किया गया, पर उसे जेल भेज तीनों को छोड़ दिया गया.
छोड़ने का दबाव नेताओं व पदाधिकारियों की ओर से ही आया. इसके बाद से वे इनकी गिरफ्तारी के लिए फरियाद कर रहे हैं, पर पुलिस उलटे उन्हें ही डांटती है. आरोपी भी अब उन्हें धमकाते हैं.
कई जगह लगायी फरियाद : भुनेश्वर प्रसाद ने बताया कि उन्होंने इंसाफ के लिए पुलिस महानिरीक्षक हजारीबाग, पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त, उप पुलिस महानिरीक्षक, डीएसपी से भी फरियाद लगायी, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्थानीय पुलिस का रवैया उनके प्रति अब आक्रामक हो गया है. उन्होंने राज्य महिला आयोग से भी फरियाद लगायी है. रविवार को वे तिलैया डैम में पहुंचे तो जरूर, पर किसी ने बात नहीं सुनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें