– रंजीत बनर्जी –
गार्डवाल में बुनियाद नहीं, पुल भी जजर्र
ढाब के यादव टोला में गार्डवाल बिना बुनियाद के बना दिया गया, तो वहीं बसडुभिया नदी पर बना पुल भी जजर्र हो चुका है. ऐसे में पुल के टूटने की आशंका से जहां लोग भयभीत हैं, वहीं अगर यह पुल गिरता है तो सतगावां का डोमचांच से संपर्क कट जाएगा. इससे हजारों आबादी प्रभावित होगी.
जानकारी के अनुसार ढाब पंचायत अंतर्गत यादवटोला स्थित पुल नंबर 2/3 के समीप लाखों रुपये की लागत से बना गार्डवाल में बुनियाद नहीं होने से धंस रहा है. इस गार्डवाल में बुढ़िया तालाब का पानी बहता है. पानी बहने से मिट्टी धंस रहा है. ग्रामीणों की मानें तो तेज बारिश में गार्डवाल बह सकता है. वहीं आशंका जताई जा रही है कि गार्डवाल के बहने से रोड भी धंस सकता है. इससे नुकसान की भी संभावना है.
उधर, बसडुभिया नदी पर बना पुल जजर्र हो चुका है. पुल के निचले भाग में छड़ सीमेंट को छोड़ रहा है.
अधिक भारी वाहन से पुल टूट सकता है. ऐसे में सतगावां–डोमचांच मार्ग अवरुद्ध हो सकता है. स्थानीय निवासी अजरुन यादव, शिवकुमार यादव, लक्ष्मण राम, चंदेश्वर यादव, धानेश्वर यादव व बीरबल यादव ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान बरती गयी अनियमितता के कारण ही यह स्थिति बनी है. अगर अधिकारी उस समय कार्य की सही से जांच किए होते तो आज ये स्थिति नहीं होती. लोगों ने स्थिति को सुधारने के लिए उचित कदम उठाने की अपील अधिकारियों से की है.