डोमचांच. मसनोडीह पंचायत के जियोरायडीह बिरहोर टोला में ठंड से ठिठुर रहे बिरहोरों को राहत देने के लिए मुखिया रामदेव पासवान ने अलाव की व्यवस्था की. उन्होंने जिला प्रशासन से बिरहोरों को कंबल देने की मांग की है.
उल्लेखनीय है कि ठंड के कारण शकुनी बिरहोरनी का पुत्र व बिरसा बिरहोर बीमार है. स्थानीय टुकर बिरहोर, महावीर बिरहोर, सोमर बिरहोर, गोविंद बिरहोर, राम दयाल बिरहोर, प्रदीप अजय, सिकंदर, महेश आदि ने बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिलती है.