Advertisement
गुलजार रहे पिकनिक स्पॉट
कोडरमा : जिले में उल्लास व उमंग के साथ नव वर्ष का स्वागत किया गया. गुरुवार को जिले भर के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर सुबह से लोगों की भीड़ जमी रही. कई लोगों ने घरों में मिनी पिकनिक का आनंद लिया. तिलैया डैम, सतगावां का पेट्रो जल प्रपात हो या मरकच्चो में पचखेरो जलाशय. सभी […]
कोडरमा : जिले में उल्लास व उमंग के साथ नव वर्ष का स्वागत किया गया. गुरुवार को जिले भर के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर सुबह से लोगों की भीड़ जमी रही. कई लोगों ने घरों में मिनी पिकनिक का आनंद लिया. तिलैया डैम, सतगावां का पेट्रो जल प्रपात हो या मरकच्चो में पचखेरो जलाशय. सभी पिकनिक स्थल लोगों की भीड़ से गुलजार रहे.
एक अनुमान के मुताबिक नये साल के जश्न में जिले के लोगों ने एक करोड़ रुपये खर्च कर डाले. बाजार में मटन, मछली व चिकन की खूब मांग रही. शराब की बिक्री भी खूब हुई. लोग लाखों का शराब गटक गये. हालांकि नव वर्ष का दिन गुरुवार को होने के कारण कई लोगों ने मांसाहार से दूर रहना ही ठीक समझा. ऐसे में कुछ कम बिक्री हुई.
शांतिपूर्वक मनाया जश्न : जिले के कोडरमा, झुमरीतिलैया, जयनगर, मरकच्चो, डोमचांच, चंदवारा, सतगावां में लोगों ने नव वर्ष का जश्न शांति पूर्वक मनाया. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. हालांकि पिकनिक स्थलों पर युवकों की टोली दोपहिया वाहनों पर स्टंट करती जरूर दिखी. पूरे परिवार के साथ लोगों ने नव वर्ष पर सामूहिक भोज कर जश्न मनाया.
इन स्थलों पर उमड़ी भीड़ : चंदवारा के तिलैया डैम, मरकच्चो के पचखेरो जलाशय, ध्वजाधारी धाम, वृदांहा, मां चंचला धाम के अलावा कई जगहों पर नदियों के किनारे लोगों ने नव वर्ष मनाया. ग्रामीण क्षेत्रों में भी नव वर्ष मनाने का बुखार दिखा. सतगावां के पेट्रो जल प्रपात के अलावा बिछुआ कोला व अन्य नदियों के किनारे लोगों ने पिकनिक बनायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement