22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांडों का निष्पादन निर्धारित अवधि में करें

कोडरमा बाजार : बोकारो प्रक्षेत्र के आइजी मुरारी लाल मीणा बुधवार को कोडरमा पहुंचे. स्थानीय परिसदन में अपराध समीक्षा की बैठक करते हुए थानावार लंबित कांडों की प्रगति की समीक्षा की. बैठक के दौरान लंबित कांडो को निर्धारित अवधि के अंदर निष्पादन करने, फरार वारंटियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का उन्होंने निर्देश दिया. […]

कोडरमा बाजार : बोकारो प्रक्षेत्र के आइजी मुरारी लाल मीणा बुधवार को कोडरमा पहुंचे. स्थानीय परिसदन में अपराध समीक्षा की बैठक करते हुए थानावार लंबित कांडों की प्रगति की समीक्षा की.

बैठक के दौरान लंबित कांडो को निर्धारित अवधि के अंदर निष्पादन करने, फरार वारंटियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का उन्होंने निर्देश दिया. साथ ही डोमचांच में मां और पुत्र की हत्या समेत अन्य मामलों को शीघ्र निष्पादित करने को कहा. लगभग तीन घंटे तक चली समीक्षा बैठक में बारीबारी से संबंधित थाना प्रभारियों से अपराध पर अंकुश लगाने तथा अन्य मामले पर पूछताछ किया.

उन्होंने कई अभिलेखों की भी जांच की. बाद में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि विभागीय जांच को लेकर उनका आगमन कोडरमा में हुआ है. इसके अलावे स्थानीय समस्याओं पर भी पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिया.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में पुलिस पर बढ़ते नक्सली हमले को लेकर पुलिस ने कई कदम उठाये हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र से नक्सलियों के सफाया के लिए जन सहयोग की आवश्यकता है.

इसके पूर्व आइजी को स्थानीय पुलिस के द्वारा गार्ड ऑफ आर्नर भी दिया गया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो, एसडीपीओ श्रवण कुमार, डीएसपी हरिलाल यादव, थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी, रामबली राम, सुमन कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें