28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैडेटों ने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया

25कोडपी3अभियान के दौरान सैनिक स्कूल के एनसीसी कैडेट.पर्यावरण की सुरक्षा ही मानवता की सुरक्षा है : प्राचार्य प्रतिनिधि, कोडरमा सैनिक स्कूल तिलैया के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम के तीसरे दिन गुरुवार को कैडेटों ने पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया. सीनियर व जूनियर डिवीजन के कैडेटों ने स्कूल परिसर […]

25कोडपी3अभियान के दौरान सैनिक स्कूल के एनसीसी कैडेट.पर्यावरण की सुरक्षा ही मानवता की सुरक्षा है : प्राचार्य प्रतिनिधि, कोडरमा सैनिक स्कूल तिलैया के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम के तीसरे दिन गुरुवार को कैडेटों ने पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया. सीनियर व जूनियर डिवीजन के कैडेटों ने स्कूल परिसर के अलावा समीपवर्ती क्षेत्र डीवीसी कॉलोनी, कांटी बस्ती, बड़की धमराय में बैनर, स्लोगन व स्कूल बैंड के साथ पॉलीथिन मुक्ति का संदेश दिया. प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा ही मानवता की सुरक्षा है. उन्होंने कहा कि पॉलीथिन एक ऐसा नन बायो ड्रेगेबल वस्तु है, जो पर्यावरण के लिए बहुत घातक है. राजिस्ट्रार ले कर्नल एके रजक, कैंप कमांडेंट स्क्वाड्रन लीडर शमीम अख्तर, एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी ले ए साहा, चीफ ऑफिसर सी परीडा, फर्स्ट ऑफिसर एएन नंदा, एके कोशी, सेकेंड ऑफिसर संजय सिंह, आशुतोष मुखर्जी, मनोरंजन पाठक, ब्रजेश कुमार शुक्ला, निरंजन उपाध्याय, प्रतीक पांडेय, सूबेदार राजीव कुमार, महेश प्रसाद के नेतृत्व में कैडेटों ने जहां-तहां बिखरे पॉलीथिन जमा कर इससे होने वाली हानी के प्रति लोगों को आगाह किया. लोगों से जहां-तहां पॉलीथिन नहीं फेंकने की अपील की. इससे भूमि की उर्वरा शक्ति तो कम होती ही है, वायु व जल भी प्रदूषित होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें