मरकच्चो: नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनाडीह स्थित पत्थर खदान के मौजा नवादा स्थित मैगजीन हाउस में लगभग एक दर्जन हथियारबंद अपराधी आ धमके.
अपराधियों ने वहां तैनात सुरक्षा प्रहरी किशुन साव व एक मजदूर गणपत साव को रस्सी से बांध दिया तथा मैगजीन में रखे 103 बोरी अमोनियम नाइट्रेट, पत्थर की बिक्री से आये तीस हजार नकद व प्रहरी के मोबाइल लूट लिये.
विरोध करने पर अपराधियों ने प्रहरी को पिस्तौल की बट से मार कर घायल कर दिया. घटना 22 दिसंबर की रात 11.30 बजे की है. घटना की सूचना मसनोडीह निवासी खदान के मालिक रूपक सिंह को मिली, तो श्री सिंह ने नवलशाही थाना में एक आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. थाना प्रभारी दीपक कुमार ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.