Advertisement
विस्फोटक के असल मालिक की शिनाख्त नहीं
कोडरमा : बीते दिन चंदवारा पुलिस ने विस्फोटकों से लदी सूमो गाड़ी (जेएच 10बी 1471) को जब्त किया. बरामदगी के 24 घंटे बाद भी पुलिस विस्फोटक के असल मालिक तक नहीं पहुंच पायी. यह मामला पूर्व की विस्फोटक बरामदगी के मामले के ही तरह लग रहा है. बीते महीने जयनगर में बोलेरो में लदा विस्फोटक […]
कोडरमा : बीते दिन चंदवारा पुलिस ने विस्फोटकों से लदी सूमो गाड़ी (जेएच 10बी 1471) को जब्त किया. बरामदगी के 24 घंटे बाद भी पुलिस विस्फोटक के असल मालिक तक नहीं पहुंच पायी. यह मामला पूर्व की विस्फोटक बरामदगी के मामले के ही तरह लग रहा है. बीते महीने जयनगर में बोलेरो में लदा विस्फोटक पुलिस ने जब्त किया था.
उस समय भी विस्फोटक के मालिक तक पहुंचने की कोशिश बेकार गयी. सवाल उठता है कि आखिर विस्फोटक का कारोबार करनेवाले लोगों को पुलिस खोज नहीं पा रही है या फिर कोई और बात है. उल्लेखनीय है कि कोडरमा जिले में विस्फोटकों का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है और यहां से कई जिलों के अलावा दूसरी जगहों पर भी विस्फोटको की सप्लाई की जा रही है. अमूनन सप्लाई खनन कार्य के लिए किया जाता है, पर इसके दूसरे उपयोग से भी इनकार नहीं किया जा सकता. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को चंदवारा पुलिस ने 17 पेटी में विस्फोटक बरामद किया था. इसमें 3400 जिलेटिन व 1500 पीस पावर जेल डेटोनेटर था. पुलिस ने गाड़ी के चालक डोमचांच निवासी संजीत कुमार मेहता व लोहरदगा निवासी कुणाल कुमार को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार दोनों युवकों को बुधवार को जेल भेज दिया गया.
साक्ष्य जुटा रही है पुलिस : एसपी
इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी संगीता कुमारी ने कहा कि पुलिस विस्फोटक के मामले में पूरा साक्ष्य जुटा कर आगे की कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि विस्फोटक के साथ गिरफ्तार कुणाल पहले भी कई बार यह काम कर चुका है. जानकारी मिली है कि वह रांची में रह कर पढ़ाई भी कर रहा था. उन्होंने 2कहा कि बरामद विस्फोटक की सप्लाई रांची किये जाने की बात आरोपियों ने स्वीकार की है. हालांकि पुलिस का अनुसंधान जारी है. विस्फोटकों के दूसरी जगह प्रयोग के मामले के बार में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पुलिस इसे भी एक पहलू मान कर अनुंसधान कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement