कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र के फरेंदा निवासी वार्ड नंबर आठ के पार्षद अशोक यादव की 25 वर्षीया बहू रेखा देवी ने बुधवार को फांसी लगा कर जान दे दी. इस संबंध में कोडरमा थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार अशोक यादव के पुत्र सूरज यादव की शादी पांच साल पूर्व रेखा से हुई थी. बुधवार को घरेलू विवाद के बाद रेखा ने फांसी लगा ली.
जानकारी मिलने के बाद मंत्री अन्नपूर्णा देवी व भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव सहित कई लोग पार्षद के आवास पहुंचे. थाना प्रभारी शिवनाथ प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.