झुमरीतिलैया. भलोटिया मुहल्ला स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में भागवत कथा के पहले दिन कथावाचिका राधा बेटी उर्फ किशोरी जी ने भगवान कृष्ण की स्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की. कथा नानी बोइरो माइरो मारवाड़ी भाषा में उन्होंने सुनाया. किशोरीजी के साथ आयी कृष्ण मंडली ने भी भजन पेश कर समा बांध दिया.
कार्यक्रम का आयोजन मारवाड़ी अग्रवाल समाज की ओर से किया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में संदीप हिसारिया, हिमांशु केडिया, मुकेश भलोटिया, राजू केडिया, विजय पोद्दार, गुड्डू दारूका, विश्वनाथ भलोटिया, मनोज केडिया आदि लगे हंै.