कोडरमा बाजार. कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से खड़े 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मंगलवार को होगा. क्षेत्र के तीन लाख 268 मतदाता आज अपने मतों का प्रयोग करेंगे.
ज्ञात हो कि इस क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी, भाजपा से डॉ नीरा यादव, झाविमो से भीम साहू, सपा से गोपाल यादव, बसपा से सईद नसीम, झामुमो से रवींद्र शांडिल्य, भाकपा माले से रामधन यादव, बीएमपी से वासिफ वख्तावर खान, समता पार्टी से मनोज कुमार झुन्नू, अखिल भारतीय जनसंघ से योगेंद्र राम के अलावा निर्दलीय मो दानिश, चंद्रदेव यादव, एबी कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, सिकंदर धोबी और अशोक पांडेय खड़े हंै. सोमवार को कई प्रत्याशी बूथ मैनेजमेंट में लगे रहे.