सभी घायल एक ही परिवार के, एक गंभीर, रांची रेफरशादी में शामिल होने टाटा से बिहारशरीफ जा रहे थे28कोडपी12. घायलों का हालचाल लेते एएसपी नौशाद आलम.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार थाना क्षेत्र के कोडरमा घाटी स्थित जमसोती नाला के पास शुक्रवार शाम को ट्रक नंबर (बीआर-01-2160) ने आइ टेन कार (नंबर- जेएच-05एवाइ-0487) को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में कार पर सवार एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गये. कार सवार लोग टाटा से बिहारशरीफ शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान ट्रक ने कार को चपेट में लिया. घायलों में इंदुमती देवी (पति- दुर्गा सिंह), दुर्गा सिंह (पिता- दुलालचंद प्रसाद), सुमित्रा देवी (पति- जगदीश प्रसाद), इंद्रदेव प्रसाद (पिता- दुलालचंद प्रसाद) व रिंकू कुमारी (पिता- इंद्रदेव प्रसाद) शामिल हैं. गंभीर घायल इंदुमती देवी को रांची रेफर किया गया है. वहीं घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने ट्रक व कार को जब्त कर लिया है. घटना की सूचना मिलने पर एएसपी नौशाद आलम, थाना प्रभारी शिवनाथ प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचे व हालचाल पूछा.
ट्रक व कार की टक्कर, पांच घायल
सभी घायल एक ही परिवार के, एक गंभीर, रांची रेफरशादी में शामिल होने टाटा से बिहारशरीफ जा रहे थे28कोडपी12. घायलों का हालचाल लेते एएसपी नौशाद आलम.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार थाना क्षेत्र के कोडरमा घाटी स्थित जमसोती नाला के पास शुक्रवार शाम को ट्रक नंबर (बीआर-01-2160) ने आइ टेन कार (नंबर- जेएच-05एवाइ-0487) को अपनी चपेट में ले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement